नफरत की राजनीति को देश का युवा बदलेगा मिर्जा अशफाक सकलैनी

बरेली। आज उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम की मासिक बैठक और यूथ इंडिया कार्यक्रम, प्रवक्ताओं की खोज आज होटल रोहिल्ला निकट कंपनी गार्डन चौराहा पर हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव उपस्थित रहे ।

दो सत्रों में चले कार्यक्रम में सभी को दो-दो मिनट का एक टॉपिक दिया गया था और उस पर उपस्थित यूथ को बोलना था

पहले सत्र में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा की वर्तमान समय में आज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की है जिस तरह से भा जा पा इतिहास को बदलना चाह रही है उसको रोकने के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा क्योंकि सबसे ज्यादा केंद्र की इसी भा जा पा मोदी सरकार ने युवाओं को ठगा चुनावों से पूर्व युवाओं को सपने दिखाए गए कि हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी लेकिन सरकार बनने के बाद जिस तरह से भाजपा के नेताओं के बयान आना शुरू हुए की ठेला लगाओ, पकौड़े तलओ ,चाय बेचो उससे युवाओं के अंदर हताशा और निराशा पैदा हुई तेज आंधी और हवाओं के रुक को युवा ही पलटता है और इस केंद्र की भाजपा सरकार को भी युवा ही बदलेगा ।

भोजन के बाद दूसरे सत्र में उपस्थित युवाओं को दो-दो मिनट के लिए बोलने के लिए टॉपिक दिया गया और उनकी मार्किंग की गई उनको ट्रेनिंग दी गई कि किस तरह से आगे चलकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस जन विरोधी भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलना है ।

कार्यक्रम के बीच में ही प्रेस वार्ता हुई जिस में उपस्थित सम्मानित समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी माहिन खान एवं हेवरन कसाना ने कहा कि आज केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की हल्ला बोल महारैली है जिसमें महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा यह सरकार महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रही है इसी सरकार के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री मोदी का कहना था ।
जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार हुआ करती थी तो वह कहते थे की कांग्रेस सरकार के मुखिया महंगाई का म बोलने से डर रहे हैं भाजपा के इन्हीं मुखिया ने सत्ता में आने से पूर्व नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार आज सब कुछ इसका उल्टा हो रहा है

अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो आज यहां सबसे ज्यादा आंकड़े बता रहे हैं बलत्कार, मर्डर लूट, अपहरण आदि अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है लोगों के अंदर भय का वातावरण है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ में बैठकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और सरकार के लोग चारों तरफ ठेकेदारी कर लूट मचा रहे हैं आम आदमी के लिए इनके पास कोई योजना नहीं है किसान परेशान है, व्यापारी परेशान है, बेरोजगार युवा परेशान है ,गरीब परेशान है, मध्य वर्ग परेशान है इसी सब को लेकर 4 सितंबर की होने वाली दिल्ली की रैली महारैली ऐतिहासिक होगी और वही से इस भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने कहा कि आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली हल्ला बोल रैली में जिला बरेली से हजारों की संख्या में कांग्रेस जन पहुंचेंगे हर विधानसभा और ब्लाकों में प्रभारी बना दिए गए हैं जो अभी से कि लोगों से संपर्क करने में लग गए हैं वर्तमान समय भा जा पा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों से आज हर वर्ग परेशान है महंगाई लगातार आसमान छूती जा रही है लोगों के अंदर आक्रोश है दिल्ली की इस महारैली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सहित कई देशों के बड़े नेता मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे और लोगों को बताएंगे कि किस तरह से आ जा बाकी सरकारी सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचा रही है आम आदमी से उनका कोई वास्ता नहीं है। देश में नफरत की राजनीति को देश का युवा बदलेगा

उपस्थित कांग्रेस जनों में शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्ण कांत शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन, जिला महासचिव जिया उर रहमान, यूथ कांग्रेस के मुदस्सर जमा खा, गौरंग देव चौहान, सनी नागर, मथुरा प्रसाद कुशवाहा, मोहन सिंह, यतेंद्र मुकदम, युवा नेता साहिब सिंह, जिला कांग्रेस के महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट सहित तमाम जिलों से आए हुए यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संवाददाता अदनान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *