नपा बोर्ड की बैठक में नगर के विकास कार्यो के लिए नौ प्रस्तावों पर लगी मुहर

बरुआसागर(झाँसी)नगर पालिका परिषद बरुआ सागर में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हरदेवी ओमी कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रस्तावित समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। इसके साथ ही नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने, प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समस्त वार्डो को ओ डी एफ किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिस पर पार्षदों द्वारा आश्वासन दिया गया कि खुले में शौच से बरुआसागर को मुक्त कराने हेतु हम सभी का सहयोग रहेगा।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हरदेवी ओमी कुशवाहा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बोर्ड की बैठक में कुल 9 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी है।जिसमे उपस्थित सभी पार्षदों की स्वीकृति मिल गयी है।सोमवार को हुई नगर पालिका परिषद की बोर्ड की मीटिंग मे बरूआसागर महोत्सव मनाने जाने की स्वीकृति पर मुहर, किले के पास बांध के ऊपर शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही कर संबधित विभाग से स्वीकृति उपरान्त पार्क बनाये जाने की स्वीकृति,पूर्व में बोर्ड द्धारा समस्त स्वीकृत किये गये प्रस्तावों के अनुमोदन पर स्वीकृति,रक्षाबंधन के पर्व पर पूर्व की भांति दंगल , निशानेबाजी , एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति, नगर में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु शासन से आवश्यक कार्यवाही करते हुए धनराशि उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति,वृक्षारोपण कराये जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति,नगरपालिका गैराज हेतु भूमि का चयन कर निर्माण कराये जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार,राजकीय उद्यान विभाग कम्पनीबाग बरूआसागर की स्वीकृति उपरान्त पार्क में पोल एवं लाइट लगवाये जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए सर्वसम्मति से मुहर लगाई गयी।इस मौके पर नगरपालिका पालिका बरुआसागर के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार के साथ-साथ पालिका पार्षद कमलापत राय, जितेंद्र आर्य ,निशा राय ,ओमप्रकाश, राकेश कुशवाहा, बशीर मोहम्मद ,शीला देवी, श्रीमती जानकी श्रीमती वर्षा ,श्रीमती सीता ,काशीराम कुशवाहा ,नारायणदास, सुनील पाल ,श्रीमती सुनीता, श्री चुन्नीलाल कुशवाहा, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे उक्त बैठक की कार्यवाही कौशल राय लेखा लिपिक द्वारा लिखी गई।
रिपोर्ट-अमित जैन बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *