बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दो दिन पहले आनंदपुर के पास बैगुल नदी मे डूबकर युवक की हुई मौत के मामले मे युवक के पिता मुनव्वर ने गांव के युवक सहित दुनका के तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सोरहा निवासी इरफान (20) दो दिन पहले अचानक घर से गायब हो गया था। काफी तलाश करने के बाद नही मिलने पर परिजनों ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसी दिन थाना शाही पुलिस ने आनंदपुर के पास बैगुल नदी से एक युवक का शव बरामद किया था सूचना मिलने पर पहुंचे मुनव्वर ने इरफान के रूप मे शव की पहचान की थी। युवक के नथनो से खून निकल रहा था।शुक्रवार की शाम को मुनव्वर ने गांव के युवक पर घर से ले जाकर दुनका मे रहने वाले अपने चाचा, ताऊ समेत चार लोगों ने मिलकर नदी में डुबोकर मारने का आरोप लगाते हुए थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है। पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले मेरे बेटे से पैसे के लेनदेन को लेकर यूनिस से मारपीट हो गई थी। जिस में समझौता हो गया था। तब से ही वह मेरे बेटे से रंजिश रखता था।।
बरेली से कपिल यादव