सीतापुर- नदी पर नहाने गये युवक की गहरे पानी में उतरने से मौत हो गयी।घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर ज़िले की तहसील बिसवां,थाना रेउसा के ग्राम मल्लापुर,काशीपुर में आज करीब 3बजे रोहित बाजपेई पुत्र अनूप बाजपेई उम्र 17 वर्ष जो कि गांव के करीब बह रही सारदा नदी में नहाने चला गया।अचानक गहरे पानी मे जाने के कारण वह तेज बहाव की चपेट में आ जाने के कारण वह बहने लगा और चिल्लाने लगा। जब तक गांव और घर वाले बचाव करते तब तक रोहित की सांसें शारदा नदी में समा चुकी थी।सूचना देने पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। – सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट