शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो छात्र नदी में डूब गए।दोनों छात्रों को गोताखोरों के जरिए ढूंढा गया जहां एक छात्र का शव मिला
है। जबकि दूसरे छात्र की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना थाना सदर बाजार के खनौत नदी की है जहां आज तक्षशिला स्कूल के दो छात्र संकुल और इंद्रजीत जब क्रिकेट खेलने के बाद नदी में नहाने गए तभी वह नदी में डूब गए। डूबने से एक छात्र संकुल की मौत हो गई जिसके शब को गोताखोरों द्वारा निकाला गया है। वहीं दूसरे छात्र की तलाश जारी है। शंका जताई जा रही है कि उसकी भी मौत हो गई है और नदी में तेज बहाव की वजह से
उसका शब आगे वह गया है। फिलहाल इस घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। इंद्रजीत और संकुल गहरे दोस्त थे जो आज नदी के गर्त में समा गए।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट