बिहार- वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड स्थित आलमपुर गांव निवासी 26 वर्षीय रौशन सिंह यूक्रेन (रूस) में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे थे। 5 अप्रैल को 26 वर्षीय रौशन सिंह का मौत नदी (डैम) में नहाने के दौरान दलदल में फसने से हो गयी थी। शब की तलाश NDRF की टीम के द्वारा की गई,जो 17 घंटे बाद मृतक का शब मिला। पूरी घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधक के द्वारा परिजन को दिया गया मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। सहदेई निवासी रौशन सिंह की यूक्रेन में हुई मौत के बाद 9 अप्रैल को आज जब शब उनके पैतृक गाँव आलमपुर आया तब चित्कार मच गया , शब को देखने के लिये लोगो का तांता लग गया , सब के आंखों में आँसू थे, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को समझा बुझा करते दिखे गए। लेकिन विशेष दुख की बात तो ये है , कि मौत की सूचना मिलने के बाद कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी उस परिवार की सुध तक लेने नही पहुचे । ग्रामीणों ने सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि कम से कम अंतिम दर्शन तो हो गया । लेकिन प्रशानिक पदाधिकारी पर हम क्या भरोसा करें जो नजदीक रहकर भी सुध नही लिया। ग्रामीणों ने प्रसाशन के प्रति नाराज़गी जाहिर की है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार