नदी में तैरता मिला अज्ञात युवती का शव

शाहजहांपुर – शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र में एक बैग के अंदर अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अज्ञात युवती के शव को एक प्लानिंग के तहत बैग में पैक कर बहगुल नदी में फेंका गया है । जो आज इस नदी में तैरता हुआ एक झाड़ी में फंस गया आकर जिसको आस पास के क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसानों ने एक बैग को अचानक देख लिया जब उस बैग को हिलाकर देखा हिलाने से उस बैग से एक धार बनकर खून निकलता देख वहाँ हड़कंप मच गया देखते देखते सैकड़ों गाँव वाले इकट्ठा हो गए जहाँ मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को फ़ोन कर सूचना दी जहाँ मौके पर पहुंची जलालाबाद कोतवाल रवि कुमार और नागरिकों की मदद से उस बैग को खुलवाया तो उसमें लगभग 30 वर्षीय युवती की लास मिली जिसको पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के चलते भीड़ को इकठ्ठा नही होने दिया और वहां पर उपस्थित लोगों के मुताबिक यह बैग कहीं दूर से बहकर आया है ।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *