बरेली। रेलवे ट्रैक पर एक करीब 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव नग्न अवस्था मे पड़ा था। इसके साथ ही उसके शरीर पर कई जगहो पर चोटों के निशान भी थे। देखने से लगता है कि उसके साथ किसी ने मारपीट की हो। पुलिस ने युवक की जांच पड़ताल की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी थानों के लिए युवक का फोटो और डिटेल भेज दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि बरेली मुरादाबाद ट्रेक पर वंशी नगला के पास एक अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से उसकी शिनाख्त की मगर किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। युवक के शव से कुछ ही दूरी पर उसके कपड़े भी बरामद हुए है। जिससे पुलिस हत्या की भी आशंका जाहिर कर रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असली वजह सामने आएगी।।
बरेली से कपिल यादव