शेरकोट-योम ए अशूरा दसवी मोहर्रम को निकाले गये जुलूस के दौरान जंजीर का मातम शिया समुदाय के लोगो ने किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहर्रम के मौके पर किया समाज द्वारा मोहल्ला पुराना स्थित इमामबाड़ा से अलमोका जुलूस निकाला गया जुलूस में अपने निर्धारित माप से होता हुआ कुर्सी मरहूम खुर्शीद आलम की कोठी पर पहुंचा वहीं अल्मो ने कहा की अगर इमाम हुसैन अपनी कुर्बानी ना देते तो आज सलाम नहीं होता जंग कर्बला जुल्म और अन्याय के खिलाफ जंग थी यदि इस्लाम को मिटाना चाहता था परंतु हम जीत की होती है जीत होती है इसके बाद आलम का जुलूस बरामद हुआ जुलूस अपने निर्धारित मार्ग मैन मार्केट कोठी मोर वाली कोठी से होते हो पुराना मोहल्ला इमामबाड़ा आदि मोहल्लों से गुजरा इस दौरान शो करो ने जंजीर से मातम कर खुद को लहूलुहान किया दूसरी ओर सुन्नी समाज के लोगों ने भी अखाड़ों में लाठी-डंडे बरेठी आदि के हैरतअंगेज खेल दिखाए अखाड़े अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए अपने स्थान पर पहुंचकर संपन्न हुए इस दौरान कस्बा इंचार्ज गौरव कुमार एसआई हरिओम गौतम एसआई बृजेश शुक्ला कांस्टेबल अमित भाटी कांस्टेबल राम कुमार वैजयंती लाख पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहा जुलूस में सभी हरामजादी नौनिहाल शादी शादी एजाज हैदर जमाल हैदर जीशान मेहंदी आदि समुदाय के लोग उपस्थित रहे सुननी समाज की ओर से भी कहीं खलीफा अखाड़े में मौजूद रहे
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि