बिजनोर/शेरकोट- आज थानाध्यक्ष शेरकोट द्वारा नगर में चल रही दुकानों पर पोलीथिन का अचानक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दुकानों पर अनियमितताएं बरतने पर थानाध्यक्ष ने दुकान मालिको को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नही किया जयेगा और साफ सफाई का ध्यान जरूर रखे।
अधिक गर्मी के चलते बीमारियां अपने पैर पसार रही है इसी के मद्दे नजर एसओ शेरकोट ने पॉलीथिन की थैलियो में सामान की बिक्री को संज्ञान में लेते हुऐ सभी तरह की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिस में किसी प्रकार की कोई ख़ामी नही पाई गयी। थाना अध्यक्ष ने दुकान दारो को मौसम के अनुकूल व मौजूद समय पर पॉलीथिन के उपगोग के कारण हो रही भयंकर बीमारियो के बारे में बताया और भविष्य किस प्रकार की शिकायत आई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायगी।यह चेतावनी भी दे दी ।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि