हरिद्वार/रुड़की- यातायात पुलिस ने नगर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान 300 लोगो के चालान काटे। इस दौरान विभाग द्वारा 78000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
डबल हेलमेट का उपयोग न करने वालो और यातायात नियमों का।उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज रामनगर चौक पर सीपीयू एवं पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 300 लोगों के चालान काटे गये और 78000 का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई में लगभग 10 वाहनों को सीज किया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात बिपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों की निर्देश व हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में चल रही है। इसी क्रम में आज यह कार्रवाई रुड़की के रामनगर चौक संयुक्त रूप से चलाई गई है जिसमें पुलिस व सीपीयू द्वारा ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करते हुए यह अभियान रुड़की के सभी चौक चौराहों पर चलाया गया और आगे भी चलता रहेगा।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट