पूँछ/झाँसी – तिरंगा यात्रा का हुआ नगर भृमण आज क़स्बा पूँछ में तिरंगा यात्रा पहले से निर्धारित मार्ग हाइवे के एरच रोड़ से होकर पूँछ बस स्टेंड के बाद सिकंदरा तिराहे से समथर के लिए रवाना हुईl यात्रा में सम्मलित कार्यकर्ताओ ने तिरंगा यात्रा के उद्देश्य के साथ आजादी में संघर्षरत शहीदों की शाहदत को याद करते हुए आजादी के सही मायने को समझायाl यात्रा में दो दर्जन से अधिक मोटर साईकिल पर सवार हाथो में तिरंगा को थामे कार्य कर्ता भारत माता की जय के नारे के साथ अमर शहीदों के नारों से वातावरण गुंजाय मान हो गयाl यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चोवंद देखने को मिली पूँछ थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी सहित एरच गुरसराय समथर थाने के सहित अतिरिक्त पुलिस भी यात्रा में मुस्तेद देखि गयीl वही स्थानीय क़स्बा पूँछ के भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ताओ ने यात्रा का अभिवादन किया इस दौरान चेतराम तिवारी, रामराजा राजपूत, राजेश सेंगर, माताप्रसाद, पवन दिनेश, शंकर आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू मोंठ