फरीदपुर, बरेली। नगर पालिका परिषद फरीदपुर मे 13 माह बाद बुलाई गई बोर्ड की बैठक मे सपा सांसद नीरज मौर्य पहुंच गये लेकिन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक अनुपस्थित रहे। काफी देर इंतजार के बाद बैठक को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सपा सांसद नीरज मौर्य ने प्रेस वार्ता मे बताया उनको जानकारी मिली की बोर्ड की बैठक 13 माह बाद बुलाई गई है उसके बावजूद भी पालिका के सभी जिम्मेदार अपनी सीट से गायब मिले और सभी ने कोई न कोई बहाना बनाते हुए खुद को बचाते हुए किनारा कर लिया। 20 मे से मात्र 15 सभासद बैठक मे शामिल होने पहुंचे। सांसद का कहना था यदि तय तिथि पर किन्ही कारण से पालिका अधिकारी उपस्थित नही थे तो इसकी जानकारी पहले दी जानी थी। उन्होंने कहा कि पालिका अफसरों का यह रवैया क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीन सोच को प्रदर्शित करने वाला प्रतीत हुआ है। पालिका अध्यक्ष के सपा का होने के बाद भी सपा सांसद की मौजूदगी मे बैठक में नही होने के उत्तर मे बताया कि हो सकता है कि सपा के होने के बाद भी वह किसी की गोद मे बैठ गये हो। यदि ऐसा नही करेंगे तो सत्ता का टारगेट बने रहेंगे। बोर्ड की बैठक मे शामिल होने सभासद सदस्य देवेंद्र सिंह टोनी, रानी यादव, राजेश कुमार मामा, मोहम्मद ताज फरहत, दुर्विजय सिंह, मोहम्मद अजीज मियां, अमरपाल, रणजीत सिंह चौहान, तबस्सुम, संजीव यादव गुलनाज बेगम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव