जिलाधिकारी मनीष बंसल के आदेशों का होता दिख रहा है असर ।
चन्दौसी- जनपद में किसान और नगर वासी शिकायत आए दिन कर रहे थे वैसे बता दें कि जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायत को आदेश भी दिए हैं की आवारा पशु चिन्हित स्थान पर पहुंचाया जाए । इलाकों और सार्वजनिक जगहों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं से लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है लेकिन शासन का भी आदेश है नगर पालिका परिषद ने लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। नगर में पशुओं को पकड़ने के लिए 6- सदस्यों की दो टीमें बनाई गई हैं। लोग शिकायत कर लावारिस पशुओं को पकड़ने का नगर पालिका के कर्मचारियों ने इन सभी पशुओं को नगर पालिका की गौशाला में रखा जाएगा। आज नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 21 में आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला ले जाते हुए दिखे और लावारिस पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। टीम ने अभी तक अलग-अलग जगह से करीब 25 पशुओं को पकड़ा है । डीएम मनीष बंसल ने लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए 6-6 सदस्यों की दो टीमें गठित की गई हैं। यह टीम शिकायत के आधार पर लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए जाएंगी।