संभल नगरपालिका कर्मियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर की सड़कों पर दुकानदारों रिक्शाचालकों तथा सरकारी संपत्ति पर लगे होर्डिंग को हटाया जिसकी शुरुआत शंकर चौराहा सरकारी अस्पताल होता हुआ संभल के विभिन्न विभिन्न मार्गों पर होता हुआ शाम को नगरपालिका पर समापन हुआ जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों के साथ कोतवाली पुलिस ने पूरी तरह सहयोग किया इससे कुछ दिन पहले भी नगर पालिका द्वारा शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटवाया जा चुका है बताते चलें कि शहर के मुख्य मार्गो पर लोगों ने चाय के ठेले को खोके का रूप दे दिया है । जिसकी वजह से अवैध अतिक्रमण होता है । जिसेे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है तथा शहर में कोई बाईपास ना होना भी जाम की एक एहम वजह है जबकि नगर पालिका सम्भल द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है रहता है ।
सम्भल से सैय्यद दानिश