बहेड़ी, बरेली। नगर पालिका बहेड़ी मे मानकों से समझौता करते हुए हो रहे विकास कार्य से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। गुणवत्ता पर ध्यान नही देने से सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ रही है। नगर के तहसील परिसर को जाने वाली रोड के एक सप्ताह में ही उखड़ने से नाराज सभासदों ने कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर विकास मंत्री को भेजे पत्र में सड़क के निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। तहसील परिसर को जाने वाली रोड का निर्माण हुए अभी एक सप्ताह भी नही हुआ है और रोड जगह जगह से खराब होना शुरू हो गई। इस समय डाकखाना रोड का निर्माण किया जा रहा है। अब इसके निर्माण मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने का आरोप लगना शुरू हो गया है। डाकखाना रोड निर्माण मे घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका सभासदों ने हंगामा किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि रोड के निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। इससे सड़क बनने के बाद ही उसका उखड़ना शुरू हो जा रहा है। उन्होंने तहसीदार सहित नगर पालिका चेयरमैन, जेई सिविल, नगर विकास मंत्री से शिकायत कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। सभासद ताहिर पप्पू, सलीम चंदा, हसन जाफरी, नसीम अहमद, ओमप्रकाश, गबरू, वाहिद खां, असरफ अब्बासी, जाकिर, वाजिद अंसारी, बाबू अंसारी यूनिस, दिनकर गुप्ता, जाकिर रजा आदि लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
