नगर पालिका की बैठक मे 43 करोड़ के प्रस्ताव पास, पशुधन मंत्री बोले- विकास कार्य कराकर जनता को लाभ पहुंचाएं

आंवला, बरेली। नगर पालिका परिषद सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और चेयरमैन सय्यद आबिद अली मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 43 करोड़ 72 लाख का बजट पास किया गया। बैठक में मौजूद सभी ने कश्मीर की घटना में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर विचार हुआ। जिसमें स्टेशन रोड तिराहे पर वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के नाम से सौन्दयींकरण कराने, सरगम रिसॉर्ट तिराहे पर परशुराम के नाम से सौन्दर्याकरण कराने, रामनगर रोड पर बने सम्राट अशोक चौराहा पर अशोक की लाट लगाकर चौराहे का सौन्दर्याकरण कराने, विलायतगंज रोड पर पुलिस चौकी के पास बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम से गेट बनाए जाने आदि पर विचार किया गया। पशुधन मंत्री ने अपने संबोधन में कहा पालिका सभी सभासदों के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर अमल कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम करें। नगर में कूड़े के निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाए ताकि उससे आय बढ़ सके। उन्होंने कहा आंवला का निरंतर विकास हो रहा है। कस्बे के पास में ही अलीगंज रोड पर तीन बड़ी फैक्ट्री बन रही हैं। जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। आंवला को जिला बनवाने का प्रयास जारी है। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र ने बजट पेश किया। सभासद रामपाल गुप्ता ने पूर्व बजट में विभिन्न मदों से खर्च का विवरण उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर चेयरमैन ने अगली बैठक मे उपलब्ध करा देने को कहा। बैठक मे 25 सभासदों में 24 सभासद मौजूद रहे। वहीं निर्धारित समय पर बैठक सम्पन्न होने के बाद आंवला सपा सांसद नीरज मौर्य पालिका पहुंचे। चेयरमैन और सभासदों ने सांसद का स्वागत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *