बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत चुनाव मे दावेदारी का सपना संजोए उम्मीदवारों की धड़कनें इस समय बढ़ी हुई है। अपने वार्ड की आरक्षण की स्थिति जानने के लिए नगर पंचायत के चक्कर लगाते दिख रहे है। वही कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर पूर्वानुमान भी जारी करते हुए दिख रहे है। वही अधिकारी आरक्षण सूची की शासन के पाले में होने की बात करते हुए अपना पल्ला झाड़ते दिख रहे है। कस्बे मे 15 वार्डों मे सभासद और चैयरमैन पद के लिए आरक्षण आना बाकी है। स्थिति स्पष्ट नही होने से अब तक कदमताल ठोकने की तैयारी कर चुके लोग अपना प्रचार-प्रसार शुरू नही कर पा रहे हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। हालांकि आरक्षण सूची मे 2017 के सापेक्ष कितना बदलाव होगा इस पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन भावी सभासद के साथ चैयरमैन बनने की इच्छा रखने वाले लोग अपने-अपने पार्टियों में दावेदारी कर आरक्षण की सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग तो नगर पंचायत पहुंचकर टोह भी ले रहे है। नगर पंचायत चुनाव का आरक्षण सूची होने से पहले भावी और वर्तमान सभासद ने जमीन के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रियता तेज कर दी है। इंटरनेट मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर) मीडिया पर नाला सफाई, स्ट्रीट लाइट को बदलवाने, सड़क मरम्मत, नवीनीकरण, फागिंग कराने की एक मांग पर तुरंत ही मौके पर काम कराने पहुंचकर फोटो ग्रुपों मे शेयर कर रहे है। इसको लेकर उनके प्रशंसक भी जयकार करते दिख रहे है। वही कुछ लोगों ने बकायदा अपनी टीम बना रखी है और सोशल मीडिया पर अपने-विशेष कार्यों का प्रचार-प्रसार जारी करा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव