बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सर्द हवा के चलते कड़ाके की ठंड के बाबजूद नगर पंचायत ने दिन मे एक भी अलाव नही लगाया गया। जिससे गली चौराहे पर, रोड पर घूम रहे असहाय लोग ठिठुरते देखे गए। हालांकि नगर पंचायत ने मंगलवार से अलाव लगवाने का दावा किया है। वही सोमवार को ठंड से बचने के लिए दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने अलाव लगाकर ठंड से बचाव किए। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम से पहाड़ो की बर्फ पिघलकर हवाओ के साथ आने के कारण अचानक ठिठुरन बढ़ गई। भिटौरा स्टेशन पर यात्री, कस्बा के गली चौहराए पर ठंड ठिठुरते लोगो को नगर पंचायत कर्मियों ने देखने के बाबजूद कस्बा के लोधीनगर चौराहे, सीको वाली गली चौराहे, किसी भी वार्ड मे अलाव नही लगने के कारण लोगो में रोष व्याप्त है। हालंकि राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए तमाम दुकानदारों के द्वारा अपनी प्रतिष्ठानों के सामने अलाव लगाए गए। शीतलहर से निजात दिलाने के लिए कस्बा के भाजपा और व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल, मुदित प्रताप सिंह ने ईओ शिवलाल राम से शिकायत करके अलाव लगाने की मांग की है। चेयरमैन इमराना बेगम और ईओ शिवलाल राम ने बताया पिछले समय केवल रात को ठंड थी। इसीलिए केवल शाम को ही कस्बा मे अलाव लगाए जा रहे थे लेकिन अब सोमवार से शीतलहर आने पर मंगलवार की सुबह से रात तक अलावा लगाकर राहगीरों को ठंड से राहत दिलाई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव