बरेली- फतेहगंज पश्चिमी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता में खुले में शौच जाने से नुकसान व साफ सफाई के प्रति जागरूकता के प्रति लोगों को नुक्कड़ नाटक नगर पंचायत द्वारा करवाया गया। नुक्कड़ नाटक लोधी नगर चौराहा, कपड़ा बाजार ,मोहल्ला भिटौरा, मोहल्ला नौगवां आदि में नुक्कड़ नाटक कर के जागरुक लोगों को किया गया ।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आरोही संस्कृतिक संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ,जगदीश शर्मा, सफाई नायक रमेश ,राजेश कुमार, के अलावा मोहल्ले के जागरूक लोग व साप्ताहिक बाजार में आए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच जाने के लिए खुले में शौच में जाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया डस्टबिन के उपयोग करने के लिए जागरूक किया गड्डों में पानी भरने से होने बाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी पॉलिथीन में भरकर कूड़ा रोटी आदि फेंकी दी जाती है उससे होने बाली जीवों को परेशानी के बारे में बताया।
– बरेली से सौरभ पाठक