नगर पंचायत ने निकाली तिरंगा यात्रा, चलाया हर घर तिरंगा अभियान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई। इस तिरंगा रैली के माध्यम से नगरवासियों से अनुरोध किया कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाकर उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना हैं। जिन्होंने इस हमारे महान देश को बनाने में अपना-अपना योगदान दिया है। तिरंगा यात्रा में भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। तिरंगा यात्रा का शुभांरभ नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने हरी झंडी दिखाकर किया। उसके बाद तिरंगा यात्रा पूरे कस्बे में घूमते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, अवर अभियंता सरोज कुमार, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, सभासद डॉ मोइनउद्दीन, शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, तस्लीम उर्फ टिंकू, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, मोहम्मद सफवान उर्फ रिंकू, मोहम्मद वसीम, जगदीश प्रसाद शर्मा, जयप्रकाश, मनोज सैनी, राकेश कुमार आदि नगर पंचायत स्टाफ एवं कर्मचारियों के अलावा कस्बे के प्रमुख समाज सेवी और गणमान्य लोग शामिल रहे। कस्बे के सभी वार्डो में सभासदों द्वारा घर-घर जाकर झंडे वितरण कराए गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *