बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत राज्य व केंद्र स्तर से प्रयास किया जा रहा है। जिसमें साल दर साल स्वच्छता अभियान के तहत हर वर्ष करोड़ों रुपए साफ-सफाई स्लोगन एवं अन्य माध्यम से जा रहे हैं। इसी बीच जिन स्थानों पर सफाई कर्मियों से बड़े नाले में सफाई नहीं हो पाती थी। इसके लिए नगर पंचायत ने एक छोटी जेसीबी खरीदी है जिसका सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर नाला सफाई के लिए रवाना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य ने कहा कि पंचायत के कर्मचारी लगातार लोगों को लॉकडाउन का नियम बताते हुए सेनेटाइजर, माक्स व सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रहे है। वहीं ये लोग अपने जान को जोखिम में डालकर नगर की साफ-सफाई और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में लगे है।।
बरेली से कपिल यादव