नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन व सपा नेता का हुआ इंतकाल, हुए सुपर्दे-ए-खाक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत के दो बार अध्यक्ष रह चुके व समाजवादी पार्टी के नेता जहीरूद्दीन अंसारी उर्फ कुतुब भाई का लंबी बीमारी के कारण रविवार की देर रात इंतकाल हो गया। वह 55 बर्ष के थे। उन्होंने मिलनसार स्वभाव होने पर खासी शोहरत हासिल की। इसी व्यवहार के कारण दोनों समुदायों के लोगों ने उनके इंतकाल पर दोनों समुदायों के लोगों ने सांत्वना व्यक्त की और नगर स्थित उनके आवास पर खासी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को कस्बे के खेड़ा कब्रिस्तान मे पूर्व चेयरमैन कुतुब अंसारी को सुपर्दे-ए-खाक कर दिया। उनके जनाजे मे दोनों समुदाय के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे। वह सपा सरकार मे नगर विकास मंत्री रहे आजम खान के करीबी थे। उनके प्रयास के चलते आजम खान ने नज्जू खां व बुलंद खां के शहीद स्थल के सौंदर्यकरण को करोडो रूपये दिए थे। बह अपने पीछे पत्नी मलका, बेटे विलाल और हिना, रिफा, सुम्बुल बेटियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *