फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले की विभिन्न नगर पंचायतों में शुक्रवार को नामित सभासदो पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तहसील मीरगंज में शुक्रवार को तीन नगर पंचायतों के नामित सभासदों को तहसील मीरगंज सभागार में एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने नामित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष की गरिमामई उपस्थिति में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने वालों में नगर पंचायत मीरगंज से संतोष शर्मा, राजकुमारी चौहान, ओमपाल गंगवार ने शपथ ग्रहण की। वही फतेहगंज पश्चिमी से संजय चौहान, अंशु गुप्ता, अजय सक्सेना और शाही से मुकेश रस्तोगी, भूदेव शर्मा, प्रदीप मौर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान माल्यार्पण कर नामित सभासदों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य ने नगर पंचायत की तरफ से शासन द्वारा नामित सदस्यों का स्वागत किया। सभी से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देने की अपील की। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शासन ने आप सभी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। निश्चित रूप से सब के सहयोग से विकास गति को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, दिनेश पांडे, नामित सभासद पति संदीप गुप्ता, सौरभ पाठक आदि मौजूद रहे। मौजूद लोगों व क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।
बरेली से कपिल यादव