बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्वे के मोहल्ला भोलेनगर बिजली घर के सामने भोले मियां की मजार के सामने दूसरे समुदाय के दबंग लोगों ने नगर पंचायत की जमीन पर चोरी छुपे कब्जा कर टाइल्स और मार्बल बिछाने का काम फिर शुरू कर दिया। इससे पहले भी टाल समारोह बिछाने का काम करवाया गया था लेकिन उस समय भी काम को रुकवा दिया गया था लेकिन शनिवार को लॉकडाउन मे फर्श टाइल्स बिछाने का निर्माण शुरू कर दिया गया। जिसमे कई वर्षों से आवागमन के रास्ते और जानकी देवी बाल विद्यालय के रास्ते को भी को बंद कर दिया गया। इस बात से नाराज मोहल्ला भोलेनगर वासियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत कार्यालय और मीरगंज एसडीएम से की। मोहल्ले वासियों की शिकायत को संज्ञान मे लेकर एसडीएम ने नगर पंचायत की जमीन दबंगों से मुक्त कराने और आवागमन के रास्ते को खुलवाने के आदेश दिए। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर काम को रुकवाया और सीमेंट, टाइल्स और मार्बल को अपने कब्जे में ले लिया। फिर दोबारा से नगर पंचायत की जमीन पर दबंगों ने चोरी छुपे कब्जा कर टाइल्स और मार्बल बिछवा कर कालम खड़े कर दिए। जिसे उस जगह पर एक बड़ी सी बिल्डिंग खड़ी कर सके। इस बात से नाराज मोहल्ले वासियों मे काफी रोष व्याप्त है। नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द नगर पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर आवागमन का रास्ता सुचारु रुप से चालू करा दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव