रेणुकूट/ सोनभद्र- पिपरी एवं रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्षों ने शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र से मिलकर नगर की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था से अवगत कराया। परिक्षेत्र में मच्छर उन्मूलन एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर दवा छिड़काव, ब्लीचिंग व अन्य रसायन का छिड़काव करने की मांग की।
पिपरी नपं अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं रेणुकूट नपंअध्यक्ष शिव प्रताप प्रताप सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर अपने पंचायत क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ संबंधी कई सहूलियतों की मांग की। पिपरी अध्यक्ष ने अपने पंचायत क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल में आवश्यक मेडिकल उपकरणों की सूची सौंपी। सुरक्षित प्रसव के लिए जीएनएम की नियुक्ति किए जाने, परिसर में जेनेरिक दवा का सेंटर खोलने, निष्प्रयोज्य हो चुके सुई,दवाओं के निस्तारण हेतु गड्ढा, चिकित्सालय के सुंदरीकरण का प्रस्ताव सुझाया। रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने वार्डों सहित परिसीमन क्षेत्र से बाहर इलाकों में मौसमी बीमारियों मलेरिया आदि से बचाव के लिए दवा छिड़काव एवं फागिंग की मांग की। नगर में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने हेतु सुझाव दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने दवा छिड़काव का सामान उपलब्ध कराने के लिए म्योरपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को आदेश जारी किया वहीं अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेनुकूट सोनभद्र
नगर पंचायत अध्यक्षों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुख्य चिकित्साधिकारी को कराया अवगत
