बरेली। नगर निगम अपने अतिक्रमण दस्ते और राजस्व वसूली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवर्तन दल को सशक्त कर रहा है। इस दल मे सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों को सूबेदार पद पर नियुक्त किया जाएगा। शहर में अतिक्रमण दस्ते में बदलाव के लिए सोमवार को नगर निगम अधिकारियों ने प्रवर्तन दल में 10 नए सेवानिवृत्त सैनिकों के साक्षात्कार लिए। इस दौरान टीम ने 90 लोगों के साक्षात्कार लिए गए। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को भी इंटरव्यू प्रक्रिया चलने के बाद नए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नगर निगम अतिक्रमण दस्ते में शामिल प्रवर्तन दल में 10 नए लोगों का चयन किया जाना है, इसके लिए सार्वजनिक प्रकाशन भी किया गया था। संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव के अनुसार नई टीम के लिए सोमवार को सेवानिवृत्त सैनिकों के शिक्षा, सेवा संबंधी पत्रावलियों की जांच, सेवा के दौरान मिले मेडल व अन्य प्रशस्ती पत्र व फिटनेस समेत कई अन्य पहलुओं पर जानकारी ली गई। इससे पहले नगर निगम ने वर्ष 2019 में प्रवर्तन दल के सिपाहियों का चयन किया था। प्रविधान के अनुसार पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद नए सैनिकों का चयन किया जा रहा है। पांच सदस्यीय पैनल में अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त मंयक यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सतेंद्र सिंह, कर निर्धारण अधिकारी राजवीर सिंह व प्रवर्तन दल प्रभारी सुधीर कुमार रहे। प्रवर्तन दल को मजबूत करने से नगर निगम को अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने मे मदद मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव