बरेली। शहर के बरेली कॉलेज गेट से चौपुला चौराहे तक बनाई गई पार्किंग का व्यापारियों ने विरोध तेज कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि मनमाने तरीके से पार्किंग बनाने से शहर में यातायात और जाम की समस्या और ज्यादा विकराल हो गई है। इतना ही नहीं नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी की सड़क पर पार्किंग बना दी है। इस मामले में व्यापारियों ने नगर आयुक्त से भी मुलाकात की। हालांकि, नगर आयुक्त का कहना है कि नगर निगम को जहां उचित जगह मिलेगी वहां पार्किंग बनाने को लेकर कोई हर्ज नहीं है। व्यापारी नेता शोभित सक्सेना के साथ कई व्यापारी गुरुवार को नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से मुलाकात की। उन्होंने बरेली कॉलेज गेट के पास से चौपुला चौराहे तक पार्किंग बनाने पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी की जगह पर न केवल अवैध पार्किंग बनाई है बल्कि उसे ठेके पर उठाकर व्यापारियों और ग्राहकों से पार्किंग शुल्क भी वसूला जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी से आरटीआई के तहत सूचनाएं मांगी गई थी, इसमें यह स्पष्ट था कि पार्किंग वाली जगह लोक निर्माण विभाग की है और उस पर नगर निगम को पार्किंग स्थल बनाने का अधिकार नहीं है। इस सूचना का हवाला देते हुए व्यापारियों ने नगर आयुक्त से इस पार्किंग को तत्काल बंद करने का अनुरोध नगर आयुक्त से किया। इस मौके पर राजेंद्र राजपूत, देवेंद्र जोशी, मुकेश जैन सहित कई व्यापारी मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव