बरेली। सड़क किनारे कब्जा कर रेत, बजरी और ईट का कारोबार करने वालों पर शनिवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। टीम ने कई मागों पर एक डंपर और आठ ट्राली निर्माण सामग्री जब्त की और 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस दौरान टीम से नोकझोंक भी हुई। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के आदेश पर राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता और प्रवर्तन दल डोहरा मोड़ से बीसलपुर चौराहे तक अभियान चलाने पहुंची। टीम ने अतिक्रमण हटाने शुरू किया तो कुछ लोगों ने विरोध किया। टीम ने निर्माण सामग्री और सामान को बचाने के लिए लोग बहस करते हुए समय मांगने लगे लेकिन टीम ने रेत-बजरी और ईंट का काम करने वालों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने एक डंपर, तीन रेत ट्रॉली, तीन ट्राली ईट और दो ट्राली बजरी को जब्त किया गया है। वहीं सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक टीम ने सड़क किनारे और नाले पर किए गए कब्जों को भी हटाया।।
बरेली से कपिल यादव