बरेली। नगर निगम बुधवार की सुबह एक्शन मोड में आ गया। अधिकारियों ने बकायेदारों के गोदाम, मार्केट समेत 14 भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की। कई बकायेदारों से संपत्ति कर वसूला गया। इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई। कई जगह पर टीम को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। नगर निगम का कर वसूली अभियान 31 मार्च तक चलेगा। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने जोनल प्रभारियों को कार्रवाई करने के लिए रवाना किया। राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जोन-2 में कर अधीक्षक मुन्ना राम के नेतृत्व में टीम ने मोहल्ला कहरवान, दर्जी चौक, प्रेमनगर, बांसमंडी आदि जगहों पर 14 भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की। सुबह-सुबह नगर निगम की कार्रवाई के बाद जब लोग अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तो वहां सील देख हैरान हो गए। इसके बाद बकाया जमा करने के लिए लोग नगर निगम पहुंचने लगे। सीटीओ प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक को पत्र भेजा गया है, जिसमें दो प्रमुख मामलों में खाते सील करने के निर्देश दिए गए हैं कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव पर 1.34 करोड़ से अधिक का संपत्ति कर बकाया है, इसलिए उनके बैंक खाते को सील कर बकाया टैक्स वसूलने का निर्देश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पर 1.13 लाख का कर बकाया है, जिसके चलते उनके खाते को भी सील करने का आदेश दिया गया है। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही अन्य बड़ी वसूली भी की जाएगी। यदि समय पर कर जमा नहीं किया गया, तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव