नगर निगम के स्टोर परिसर मे खराब हो रहे लाखों के कूड़ेदान

बरेली। शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कई उपाय किए गए है। इसके लिए नगर निगम के कई उपकरण की खरीददारी की गई है। लेकिन रख-रखाव के अभाव में सारे उपकरण धीरे-धीरे खराब होकर कचड़े की श्रेणी में पहुंच रहे है। नगर निगम ने करोड़ों की रकम से कूड़ेदान खरीदकर स्टोर में रखे है। वर्ष 2016 – 17 में खरीदे गए कूड़ेदान खुले में रखे होने की वजह से अधिकांश गल गए है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने के तमाम प्रयास किए जा रहे है। वहीं सभी वार्डों में रखे जाने के लिए मंगाए गए कूड़ेदान को अभी तक नहीं रख पाया गया है। स्टोर परिसर के मैदान में ज्यादातर कूड़ेदान गल से गए है। पिछले दिनों पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात करके अपने-अपने वार्डों में चिन्हित किए गए स्थानों पर कूड़ेदान रखने के लिए कहा गया था। 80 वार्डों में से अधिकांश मोहल्लों में कूड़ेदान नहीं रख पाए जा सके है। अपर नगर आयुक्त अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना के तहत कूड़ा रखने के लिए लाल, नीले, छोटे पेटी लगाई गई है। कूड़ेदान भी रखबाए जा रहे है। नगर निगम द्वारा खरीदे गए कूड़ेदान कहां पर रखे गए है। अफसरों को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है। जिस कारण स्टोर के बाहर रखे हुए कई कूड़ेदान गल चुके है। किसी कूड़ेदान पर ढक्कन गायब है तो किसी की बैरिंग भी गायब हो गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *