नगर निगम के बाबू ने खन्नौत नदी पर किया कब्जा: जिले में कहीं नजर नही आ रही है एंटी भूमाफिया टीम

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर जमीनों पर अवैध कब्जा रोकने के उद्देश्य से योगी सरकार द्वारा बनाई गई एंटी भू माफिया टीम जिले में कहीं नजर नही आ रही है। जिले में भू माफियाओं द्वारा जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे के मामले दिन पर दिन बढते ही जा रहे हैं। जिला प्रशासन और भू माफियाओं के गठजोड़ के चलते सरकारी जमीनो पर भू माफिया बेरोक टोक कब्जा कर रहे हैं मामला शाहजहांपुर के रौजा थाना छेत्र के मोहल्ला लोधीपुर में खन्नौत नदी का है ।यहां नगर निगम के एक बाबू ने खन्नौत नदी पर ही अवैध कब्जा करके उसमे मकान बना लिया है। नगर निगम के इस भू माफिया बाबू ने दिन दहाडे खन्नौत नदी को मिट्टी और रोडे से पाट कर नदी के अंदर आलीशान मकान और एक गोदाम का निर्माण किया है। इस भू माफिया बाबू ने अबिरल गति से बहने बाली खन्नौत नदी की धारा को ही मोड दिया है। लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचते तो हैं लेकिन इस भू माफिया बाबू पर कोई कार्यवाही नही करते और न ही नदी के अंदर बने इसके मकान को गिराने का आदेश देते हैं बल्कि खानापूर्ति करते हुए नगर निगम के भू माफिया बाबू के नाम नोटिस पर नोटिस जारी करते रहते हैं । और नदी का दुश्मन ये बाबू दिन पर दिन नदी को पाट कर उसमें निर्माण करता ही चला जा रहा है। मौके पर देखें तो नदी को पाट कर सैक्डो गज जमीन पर लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया है और जिला प्रशासन के अधिकारी सिर्फ जांच कर कार्यवाही की बात का ही राग अलाप रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन और भू माफियाओं की मिलीभगत से ही सरकारी जमीनों पर भू माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं

– अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *