बरेली। नगर निगम बरेली मे पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात डा. आदित्य तिवारी ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है। उनका चयन पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) के लिए हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। डॉ. तिवारी पिछले दो साल से बरेली नगर निगम में पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे, ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 दी थी। अगले महीने डा. तिवारी पशु चिकित्साधिकारी से इस्तीफा देकर उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक पद पर ज्वाइंन करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उन्हें ज्वाइनिंग पत्र सौंप दिया है और वह जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।।
बरेली से कपिल यादव