बरेली। शासन ने नगर निगम बरेली के तीन सफाई निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर मथुरा आदि जगहों से सफाई निरीक्षकों को भेजा गया है। काफी समय से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में तैनात सफाई निरीक्षक संजीव कुमार, राजीव बालियान और जगदीक का ट्रांसफर कर दिया है। राजीव बालियान को रामपुर, संजीव कुमार को आगरा और जगदीश को शाहजहांपुर भेजा है। रविवार को शासन ने मुख्य अभियंता पुनीत कुमार ओझा, कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना, विपिन कुलदीप और सहायक लेखाधिकारी हृदय प्रकाश नारायण का भी ट्रांसफर किया। नगर निगम के कई ओर अधिकारियों को इधर उधर होने की सूचना है।।
बरेली से कपिल यादव