बरेली। नियमों के विपरीत निर्माण कार्य कराने पर अवर अभियंता को नगर आयुक्त की संस्तुति पर शासन ने निलंबित कर दिया। वही नगर आयुक्त के सख्त रवैये के बाद हुई कार्रवाई से नगर निगम में खलबली मची हुई है। आवास विकास और राजेंद्रनगर क्षेत्र में नियमों के विपरीत काम कराए गए। वही वार्ड 3 और 29 मे भी गलत निर्माण कार्य कराने पर दो अवर अभियंता की रिपोर्ट तैयार की गई है। मनमानी करने वाले ठेकेदारों की भी सूची तैयार कर ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है। पुराने शहर में साइट प्लान की अनदेखी कर काम करने वाले अवर अभियंता अरुण कुमार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। कई अन्य मामलों में भी नियमों के विपरीत काम किया है। इसमें आवास विकास और राजेंद्रनगर क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण शामिल है। इतना ही नहीं एक सड़क का निर्माण पूरा होने की तिथि गलत दर्शाना और दो साल तक सड़क निर्माण पूरा न होने का मामला भी है। बुधवार को अवर अभियंता को नगर विकास विभाग ने निलंबित कर दिया है। वही नगर निगम के दो अन्य अभियंताओं को लेकर भी अब चर्चाएं तेज हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक छोटी विहार व रहपुरा चौधरी के निर्माण कार्यों कमी सामने आई है। इसमें भी अभियंताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है। नगर निगम के कार्यालय में यहां के कार्यों को देखते हुए अभियंताओं के खिलाफ रिपोर्ट बन चुकी है। वही नोटिस की कार्रवाई भी की जा चुकी है। नगर आयुक्त ने इनकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता अरुण को निलंबित किया गया है। अन्य अभियंता और फर्मों की कुंडली तैयार की गई है, जिन्होंने लापरवाही बरती है। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी गई है।।
बरेली से कपिल यादव