बरेली। नगर निगम ने वर्षों पूर्व नॉवल्टी चौराहा के पास नगर निगम की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। दुकानों का स्वरूप बदलने वाले सभी दुकानदारों को निगम ने नोटिस जारी किया है। अवैध निर्माण को हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उसके बाद आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई निगम करेगा। आपको बता दें कि नगर निगम ने वर्षों पूर्व नावेल्टी चौराहा के पास पहलवान साहब की मजार के पीछे से पटेल चौक की ओर 14 लोगों को फड़ का आवंटन किया था। उन फड़ों पर लोगों ने पक्की दुकानें और शोरूम बना लिए हैं। इतना ही नहीं दुकानों के लिंटर को बढ़ा दिया गया है और पास की खुली भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। कई दुकानदारों ने दो दुकानों को एक कर उसका स्वरूप बदल दिया है। मामले में कार्यकारिणी समिति की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने सोमवार को दुकानों पर सर्वे किया। वहां टीम को सरकारी संपत्ति खुर्द-बुर्द मिली। टीम ने पाया कि दुकान की छत की मरम्मत और लिंटर को करीब पांच फुट ऊंचा करने के लिए वर्ष 2019 में अनुमति ली गई, लेकिन लिंटर साढ़े आठ फीट ऊंचा कर दिया गया। इतना ही नहीं दूसरी मंजिल पर भी दुकान बना डाली। दुकानों के पीछे मौजूद सरकारी खुली भूमि पर भी कब्जा कर लिया। एक दुकान तो नाले पर ही बना ली गई है। सूचना मिलने पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने तीन दिन में अवैध निर्माण को खुद हटाने और दुकानों को मूल स्वरूप में लाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके आवंटन निरस्त कर अवैध निर्माण ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी है।।
बरेली से कपिल यादव