बरेली। अब सड़क पर वाहन खड़ा करने से पहले हर वाहन चालक को इसका शुल्क चुकाना होगा। अभी तक पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग कहीं भी अपना वाहन खड़ा करके चले जाते थे। जिससे सड़क पर जाम लग जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नगर निगम ने ऐलन क्लब सब्जी मंडी के पास वाहन पार्किंग के लिए स्टैंड बना दिया है। अब अन्य जगह भी इसे बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। काफी समय से इस शहर के लोग जाम से जूझ रहे है। शहर के मुख्य चौराहों पर जाम लगने के कारण लोगों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़ा करना था। इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक पहल शुरू की है। नगर निगम शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टैंड बना रहा है। जिसकी कवायद नगर निगम ने एलन क्लब सब्जी मंडी के पास से शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने अयूब खां से लेकर चौपुला तक निरीक्षण किया। नगर निगम ने अयूब खां चौराहे के साथ ही प्रभा टॉकीज के सामने भी जगह को चिन्हित किया है। जल्द ही यहां पर वाहन पार्किंग के लिए स्टैंड बन जाएगा। जिसके बाद लोग अपने वाहन को इधर-उधर खड़ा नहीं कर सकेंगे। वाहन खड़ा करने वालों से नगर निगम पार्किंग शुल्क भी वसूलेगा। वहीं अगर किसी अन्य जगह लोग अपना वाहन खड़ा करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव