बिजनौर/ शेरकोट- भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के साधन उपयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर के मोहल्ला सुनना सराय के निवासियों ने दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर चल रहे राहगीरों मुसाफिरों रिक्शा टेंपो चालको टू व्हीलर वाहनो को रोक रोक कर उन्हें शरबत पिलाया और धर्म लाभ कमाएं वहीं दूसरी तरफ शरबत से प्यास बुझा कर लोगों ने उन्हें दुआएं दी इस अवसर पर शरबत पिला रहे समाजसेवी मोहम्मद साजिद अंकित कुमार सलमान लक्की शालू कैफ मोहम्मद आमिर अमित कुमार रवि विपिन कुमार गुड्डी नरेंद्र गौड़ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सुशील कुमार आदि अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।
– पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम
नगर के समाजसेवियों ने राहगीरों को शरबत पिलाया
