नगर के चक हरेटी में नगर निगम की लापरवाई से किया जा रहा सड़क का निर्माण

सहारनपुर – नगर के जनता रोड स्थित चक हरेटी मे नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़क में मानक के अनुरूप ठेकेदार द्वारा खुले आम विकास कार्ये में नियमो को ताक पर रखकर सड़क बनाई जा रही है।
गौरतलब है कि जनता रोड के चक हरेटी में गोगावीर म्हारी स्थल के सामने एक सड़क का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा एक ठेकेदार से कराया जा रहा है जिसमे सरकार के सभी नियमो को ताक पर ठेकेदार द्वारा रखा जा रहा है बता दे कि इस सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा अपनी मन मानी के चलते सड़क पर लगे पुराने खड़ंजे के ऊपर ही पत्थर डलवाकर सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसमे इस दौरान सड़क तालाब के किनारे होने के कारण खाना पूर्ति करते हुए गहराई में ही मिट्टी न डाल कर कार्य में जुट गए हैं जिससे सरकार को सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। उधर इस संबंध में वार्ड 13 के भाजपा पार्षद प्रमोद चौधरी से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुराने खड़ंजे पर ही सड़क का निर्माण करने का नियम है जो जेई के द्वारा प्रस्तुत किया गया है इनके अलावा नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से जानकारी चाही तो उनके द्वारा फोन उठाना भी गवारा नही समझा जबकि सड़क में चल रहे निर्माण कार्य के प्रति ग्रामीणों में अधिक रोष है।
रिपोर्ट- सुनील चौधरी,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *