मध्यप्रदेश- वाहनों की बढ़ती संख्या और बेतरतीब पार्किंग के कारण तहसील मुख्यालय तेन्दूखेड़ा की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चौपट हो गई है बिगडै़ल यातायात व्यवस्था में सुधार के कोई प्रयास न होने के कारण मार्गों पर लगने वाले जाम तथा गंभीर दुर्घटना की आशंका लोग परेशान हैं सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो रहा है लंबे समय से व्यास इस समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय नागरिक प्रशासन से हमेशा गुहार लगाते है लेकिन इसे लेकर अब तक कोई प्रयास नहीं किये गये इस संबंध में लोगों का कहना है कि छुटपुट घटनाएं तो हमेशा होती हैं लगता है कि प्रशासन को किसी गंभीर हादसे का इंतजार है
ज्ञातव्य है कि नगर की यातायात व्यवस्था बिना किसी दिशा निर्देश के मनमाने ढंग से चल रही है भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश बेतरतीब पार्किंग किसी भी स्थान पर लोडिंग अनलोडिंग सडक़ पर होने वाले अस्थाई अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं के चलते यातायात बेहद संवेदनशील हो गया है दिन में मार्गों पर लगने वाले जाम के कारण यातायात चलने की बजाय रेंग रहा है इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है
*घंटों लगता है जाम*
यातायात पर नियंत्रण न होने से नगर के मुख्य मार्गों पर घंटों जाम जैसी स्थिति बन रही है जाम के कारण लोगों को परेशानी होती है साथ ही आवश्यक सेवाएं बाधित हो रही है अपने गंतव्य तक जाने वाले लोगों को चक्कर लगाकर दूसरे मार्गों से आवागमन करना पड़ रहा है
*मनमाने तरीके से खडे़ किये जा रहे वाहन*
खकरिया रोड बस स्टैंड से मंडी रोड तरफ भारी वाहनों के साथ टेक्टर ट्राली जीप कोरों बस तथा मोटरसाईकिलों को मनचले ढंग से खडे़ हो जाने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है मुख्य रूप से पैदल चलने वाले छोटे छोटे स्कूली छात्रों महिलाओं को परेशानी होती है अनेक बार घटनायें दुर्घनायें घटित हो जाने के उपरांत भी किसी भी प्रकार का सबक नहीं लिया जा रहा है
*सड़कों पर फैल रही दुकानें*
नगर के मुख्य मार्ग सहित अन्य सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें सजाई जा रही है यह समस्या का प्रमुख कारण है स्थाई दुकानदार जहां सामग्री बाहर रखकर व्यवधान पैदा कर रहे हैं वहीं अस्थाई दुकानदार और हाथ ठेला वाले कहीं भी दुकानें लगाकर मुसीबत खड़ी कर रहे हैं
*खकरिया मार्ग पर पड़ता है दबाव*
खकरिया मार्ग पर यातायात का भारी दबाव है यहां मंडी की ओर जाने वाले सहित अन्य वाहन भी आकर खेडे़ हो रहे हैं दोपहिया वाहन हाथठेला ट्रेक्टर ट्राली का जमावड़ा रहने से लोगों को यहां से पैदल निकलने के लिए भी जगह नहीं बचती है बाहर से बाजार करने आने वाले व्यापारी और ग्राहक परेशान होते हैं
*यातायात हो रहा बाधित दुर्घटना की आशंका*
तेन्दूखेड़ा नगर के तारादेही चौराहा पर हर रोज आवारा मवेशियों का जमावड़ा बड़ी तादाद में देखने मिलता है नगर परिषद इस और ध्यान नहीं दे रही है और नगर के लोग भी परेशान हो रहे हैं नगर के इन मवेशियों के यहां एकत्रित होने का एक और बड़ा कारण है कि यहां पर सब्जी और फलों की दुकानें लगती है जिसके चलते नजर बचकर कई बार यह आवारा मवेशी दुकानें पर धावा बोल देते हैं नगर में कांजी हाउस ना होने के कारण यह हाल है नगर में आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है शाम होते ही मवेशियों की भीड़ तारादेही चौराहा पर देखने मिलती है यहां से खकरिया रोड एवं जबलपुर रोड तारादेही रोड दमोह रोड जामुखेडा रोड जाने का मुख्य मार्ग है इसके चलते राहगीर दुर्घटना के भी शिकार होते हैं।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश