बरेली। मंगलवार को सुबह-सुबह सैर पर निकले नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य नालों में पटी हुई गंदगी को देख स्टाफ पर बिफर गए। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा है। मंगलवार की सुबह को नगर आयुक्त सिटी स्टेशन रोड पर टहल कदमी कर रहे थे। इसी दौरान महेशपुर अटरिया और कुंवरपुर वार्ड की तरफ चल दिए। इस दौरान उन्होंने देखा कि वार्ड में नाले नालियों की हालत बदतर बनी हुई है। वहां काफी समय से सफाई तक नही हुई है। वार्डों की नालियों को गोबर और मिट्टी से पाट दिया गया है। गंदगी को देख वह भड़के और उपनगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह को भी कर्मचारियों के साथ मौके पर बुला लिया। नगर आयुक्त ने खफा होकर नालियों मे फावड़े से सफाई करना शुरू कर दी। इसके बाद देखते ही देखते वहां लोग जमा हुए तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी नही आते हैं। डेयरी संचालकों के अलावा मकानों के साइड से गुजर रही नालियों को मिट्टी से पाटने की भी शिकायतें की गई लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। इसके बाद नगर आयुक्त ने फावड़ा लेकर ही दोनों वार्डों को के नाले नालियों को देख खुद फावड़े से सफाई। इस दौरान कर्मचारी ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया लेकिन वह नहीं रूके और फिर उपनगर स्वास्थ्य अधिकारी ने भी फावड़ा लेकर सफाई शुरू कर दी। सफाई व्यवस्था से खफ हुए नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानू प्रकाश को नोटिस दिया है। इसमे कहा है कि आजमनगर वार्ड मे सीवरेज की समस्या का निस्तारण करने, वहां की नालियों की सफाई व्यवस्था के साथ शहर में जिन भी इलाकों में नाले नालियां चोक है। उन्हें साफ करायें। तीन दिन तक साफ सफाई पर नजर रख रिपोर्ट देने के लिए निर्देश नगर आयुक्त ने दिए है।।
बरेली से कपिल यादव