बरेली। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने रविवार को सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। किला पुल रोड से मिनी बाईपास मार्ग तक सफाई व्यवस्था खराब मिली। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर बुलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई नायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नगर आयुक्त रविवार की सुबह सिकलापुर क्षेत्र के फर्नीचर मंडी रोड, बांस मंडी रोड, कुतुबखाना और किला क्षेत्र आदि जगहों के मार्गों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान किला से मिनी बाईपास रोड तक सड़क के दोनों तरफ गंदगी मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी और उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी को टीम लगाकर सफाई कराने का निर्देश दिए गए। वही फर्नीचर मंडी और बांस मंडी मे नगर आयुक्त ने देखा कि कुछ लोगों नाला पर अतिक्रमण कर लिया है। इसके कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई। इस पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए। इस क्षेत्र के सफाई नायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश और उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह को निर्देश दिए। इसके बाद नगर आयुक्त बाकरगंज में लगे लीगेसी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया।।
बरेली से कपिल यादव