बरेली। इज्जतनगर और मिनी बाइपास मार्ग पर सड़क किनारे कई कई फिट जगह घेरकर रेता बजरी डालकर लोग लम्बे समय से कारोबार कर रहे है। रेता बजरी के कारोबार के चलते राहगीरों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरोंं की शिकायत और बढ़ते हादसे को देखते हुए नगर निगम ने पिछले महीने सड़क किनारे रेता बजरी का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया था। अभियान के दौरान नगर निगम ने जुर्माना वसूलने के साथ ही कारोबारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी देने के साथ ही नगर निगम ने अपने टीन के बड़े बड़े बोर्ड भी लगवा दिए थे। इसके बाद भी कारोबारियों ने नगर निगम कर्मियों की सेटिंग के चलते दोबारा बड़े स्तर पर रेता बजरी डालकर बोर्ड को ही दबा दिया है। रेता बजरी कारोबारियों ने बड़े स्तर पर इज्जतनगर – मिनीबाइपास मार्ग पर सड़क किनारे कई कई फिट पर जगह घेर ली है। जिस पर रेता बजरी का कारोबार कर रहे है। यदि कोई व्यक्ति कारोबार के सामने अपना वाहन या ठेला खड़ा कर लेता है तो दबंगई के चलते मारपीट पर भी उतारू हो जाते है। यहां तक कि दिल्ली हाइवे पर जाने वाले मार्ग पर हर दिन शाम ढलते ही रेता बजरी कारोबारियों का जमाबड़ा लग जाता है। नगर निगम कर्मचारियों की साठगांठ के चलते सरकारी जमीन पर रेता बजरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। पूर्व में चलाए गए अभियान में नगर निगम ने इस मार्ग पर दो लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला था। इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ा था। नगर निगम कर्मियों की मिलीभगत के चलते बेखौफ होकर कारोबार करते देखे जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव