बिहार/भोजपुर – चरपोखरी प्रखंड के नगरी के सुनील पाण्डेय जिनकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव में हुई जो कि बहुत ही विकट परिस्थिति थी वो बखूबी पढ़ाई के महत्व को समझते है इसलिए इन्होंने निर्णय लिया कि वह गांव में ही रहकर बच्चों के बीच शिक्षा का प्रसार करेंगे , पहले तो इन्होंने ऐसे ही 10-15 बच्चों को पढ़ाना शुरू किया फिर आये दिन बच्चों की संख्या बढ़ती गयी अभी इनके पास लगभग 250 बच्चे पढ़ते है जिनमें कुछ निर्धन छात्र भी है जो एक छोटी सी शुल्क देने में असमर्थ है उन्हें ये बिना शुल्क शिक्षा प्रदान करते है बढ़ते युग को देखते हुए इन्होंने अपने संस्थान को एक नाम दिया “कैरियर सक्सेस कोचिंग सेंटर ” ताकि इनके पास पढ़ने वाले बच्चे ये कह सके कि मैं भी इस संस्थान में पढ़ता हूं ।
कल इनके संस्थान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि बच्चों के अंदर छिपे एक और गुण को उजागर किया जा सके , कार्यक्रम के शुरुआत में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर एवम क्षेत्र के माननिय विधायक प्रभुनाथ प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र जदयू सह छात्र प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सुशील सिंह टाइगर और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सीटू पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित एवम फीता काट कर किया गया
इस मौके पर छात्र प्रतिनिधि सुशील सिंह टाइगर ने कहा कि जो भी बच्चे 11वीं 12वीं की पढ़ाई आरा शहर के कोचिंग संस्थानों में करना चाहते है और पैसे के अभाव में नही कर पा रहे है उन्हें इनके द्वारा फ्री में शहर के संस्थानों में करवाया जाएगा ।
कोचिंग संस्थान के अमृता कुमारी,अम्बिका कुमारी फुरती कुमारी द्वारा स्वागत गान गा कर अतिथियों का स्वागत किया गया और नाटक तथा व्यंग जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई मंच की अध्यक्षता शशिकांत मिश्रा ने की मौके पर मौजूद लोगों में RKP PUBLIC SCHOOL के प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा भाजपा नेता शैलेश सिंह, सोनू पाण्डेय शौकत अली उमेश सिंह ,मदन यादव सब्बीर सिद्दिकी , विकाश पाण्डेय आदि थे।
– प्रेम कुमार ,भोजपुर,आरा बिहार