चन्दौली- उच्चाधिकारीओं के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों की आवाजाही पर पूर्ण प्रितिबन्ध लगाने के लिए सोमवार को जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चकिया स्थित बोदलपुर, चिनराहवा, जंगलचिड़िया आदि गावों में क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया, बबुरी व शहाबगंज पुलिस, पीएसी तथा सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल क्षेत्र के जंगलों में काम्बिंग अभियान चलाया गया ।काम्बिंग के दौरान पुलिस द्वारा वहाँ के लोगों किसी भी प्रकार की नक्सल गतिविधियों की जानकारी होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए पुलिस अधिकारियो के नम्बर तथा लिखित विश्वास पर्ची दी गयी । साथ ही सूचनाओं का भी संकलन किया गया। ग्रामीणों को पुलिस बल ने भरोसा भी दिलाया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर है तथा आपकी सभी परेशानियों का समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा। इस काम्बिंग का उद्देश्य नक्सल से प्रभावित एवं नक्सल विचारो से भयभीत जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने व जागरूक करने तथा किसी भी परिस्थिति में पुलिस से सम्पर्क कर सकें व पुलिस का सहयोग भी कर सकें।
-सुनील विश्राम