नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से एक लाख रुपए की लूट, जांच मे जुटी पुलिस

फरीदपुर, बरेली। सोमवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र के नगरीय पुलिया के पास बाइक सवार बैंक कर्मचारी से नकाबपोश चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है। एसएसपी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी है। वही दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बंधन बैंक के कर्मचारी वसीम निवासी मुरसेना थाना जहानाबाद पीलीभीत सोमवार की दोपहर दो बजे समूह की महिलाओं से रुपये कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे। उन्होंने लोन लेने वाली समूह की महिलाओं से करीब एक लाख रुपये एकत्र किए थे। जिसके वह फरीदपुर के बंधन बैंक मे रुपये जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरीय पुलिया के पास पहुंचे उसी दौरान बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और तमंचा दिखा कर रोक लिया। इसके बाद तमंचे के बल पर उनके पास बैग में रखे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर फरीदपुर पुलिस पहुंची और जांच के बाद अफसरों को सूचना दी। जिसके बाद लुटेरों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लुटेरों की तलाश मे टीमें गठित कर दी है। घटना के बाद अफसरों ने मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई है। जो मौके पर साक्ष्य की तलाश कर रही है। इस दौरान डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया। बैंक कर्मचारी की माने तो लुटेरों ने चेहरे पूरी तरह से बांध रखे थे। जिसके चलते उनके चेहरे दिखाई ही नहीं पड़ रहे थे। हालांकि लुटेरे बोलचाल की भाषा मे स्थानीय ही लग रहे थे। पुलिस की माने तो जिस तरह से वारदात की गई है। उससे स्थानीय बदमाशों पर शक गहरा गया है। बदमाश बोलचाल की भाषा में भी स्थानीय बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस स्थानीय बदमाशों की टोल ले रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *