बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे छह साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला। किसी तरह लोगों ने कुत्ते से मासूम को बचाया लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन मे परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आंवला क्षेत्र के गांव रमनगला मे बुधवार को नए साल के मौके पर गांव में हलवा और चाय बांटी जा रही थी। इसी दौरान छह साल के आदेश पर कुत्ते ने हमला कर दिया। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आदेश के पिता मेवाराम ने बताया कि गांव मे हर साल हलवा और चाय नए साल के मौके पर बांटी जाती है। आदेश बच्चों के साथ हलवा लेने गया था। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। आदेश को बुरी तरह से कुत्ते ने काट लिया। उसके चेहरे पर भी गंभीर काटने के निशान है। मेवाराम ने बताया कि किसी तरह से कुत्ते से मासूम को बचाया गया। इलाज के लिए आनन-फानन मे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इससे पहले भी क्योलड़िया और अलीगंज मे दो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। 28 दिसंबर को क्योलड़िया के भौआ बाजार निवासी इलियास का 13 वर्षीय बेटा अल्तमश शनिवार को घर के बाहर खेल रहा था। अचानक मोहल्ले मे घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर उसके पैर मे कई जगह काट लिया था। दूसरा मामला उसी दिन अलीगंज निवासी रोम सिंह के तीन वर्षीय बेटे वंश को भी घर के बाहर खेलते समय कुत्तों ने हमला कर दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।।
बरेली से कपिल यादव