नए साल के जश्न मे डूबा शहर, रात 12 बजते ही शहर बोला ‘हैप्पी न्यू ईयर’, आतिशबाजी कर किया स्वागत

बरेली। नूतन वर्ष 2025 का आगाज जिले मे धूमधड़ाके के साथ हुआ, 12 बजते ही युवाओं ने आतशिबाजी शुरू कर दी और हैप्पी न्यू ईयर से जिला गूंज उठा। नगर के होटल एवं रेस्टोरेंट देर रात तक खुले रहे और लोगों ने खूब जश्न मनाया। देर शाम से एक दूसरे को नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। युवा पूरी तरह से नए साल के जश्न में डूबे रहे। होटल एवं रेस्टोरेंट की सजावट देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नए साल की बधाई दी। नए साल के स्वागत मे शहर झूम रहा है। हर तरफ रोशनी, संगीत और खुशियों का माहौल है। हम आपको बरेली के अलग-अलग हिस्सों से सीधे लेकर चल रहे है जहां लोग 2024 को अलविदा कहकर 2025 का स्वागत कर रहे है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर भारी भीड़ जमा है। लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दे रहे हैं। युवा डीजे की धुनों पर थिरक रहे हैं, तो वहीं परिवार अपने खास पलों को संजो रहे हैं। मॉल और होटलों में खास इंतजाम किए गए है। पीलीभीत रोड पर बने होटल कंट्री ग्रीन मे दिल्ली से आए डीजे की धुनों पर लोग झूम रहे हैं। कपल एंट्री के लिए 25 सौ रुपये फीस रखी गई है और यहां अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज फूड का मजा लिया जा रहा है। सिंगल एंट्री की अनुमति नही है। जिससे कपल्स खुलकर एंजॉय कर रहे है। रेडिसन होटल मे पूरी तरह से म्यूजिक और डांस से भरा हुआ है। इंडियन आइडल 3 के विनर की शानदार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। होटल के लॉन में भारी भीड़ इकट्ठा है। सिविल लाइंस के होटल रमाडा मे पार्टी जोरों पर है। दिल्ली के डीजे की बीट्स पर कपल्स डांस फ्लोर पर धमाल मचा रहे हैं। इंडी ट्रिंग बैंड की लाइव परफॉर्मेंस यहां की खासियत है। डीडीपुरम के होटल जे एम विस्तारा मे डीजे, फीमेल एंकर और मेल-फीमेल सिंगर्स की प्रस्तुति ने माहौल को और खास बना दिया है। शाहजहांपुर रोड के होटल मोक्ष मे द सोशल क्लब की पार्टी चल रही है। म्यूजिक और मॉकटेल का शानदार तालमेल लोगों को एंजॉय करने का मौका दे रहा है। नैनीताल रोड के इस होटल में तो माहौल और भी खास है। आज ही बार लॉन्चिंग के साथ म्यूजिक का धमाका हो रहा है। मुंबई के डीजे रोहिडा ने अपनी धुनों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। शहर में जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, हर तरफ पटाखों की गूंज और लोगों के उत्साह की झलक देखने को मिली। होटलों में केक कटिंग सेरेमनी हुई, और लोग एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *