बरेली। आज रात जैसे ही घड़ी की सुइयां बारह बजने पर एक-दूसरे से मिलेंगी। 2025 का सफर इतिहास बन जाएगा और उल्लास, उम्मीदों व नई शुरुआत का प्रतीक वर्ष 2026 दस्तक देगा। इस खास पल को यादगार बनाने के लिए बरेली पूरी तरह तैयार है। घरों से लेकर होटलों, बलबों और धार्मिक स्थलों तक जश्न की रौनक बिखर चुकी है। मंदिरों और गुरुद्वारों में नववर्ष की सुबह विशेष पूजन, कीर्तन और अरदास के कार्यक्रम होंगे। श्रद्धालु आराध्य से सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर धार्मिक स्थलों को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है, ताकि नववर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक भावनाओं के साथ हो सके। शहर के गिरजाघरों में बुधवार देर रात से विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां मोमबत्तियों की रोशनी में शांति और सद्भाव की कामना होगी। बरेली के प्रमुख होटलों और रेस्टोरेंटों में नए साल के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीलीभीत रोड और स्टेशन रोड स्थित होटलों में ढोल-नगाड़ों, डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कई होटलों में सूफी बैंड, डिस्को नाइट और पंजाबी ढोल की व्यवस्था की गई है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। वेज और नॉनवेज दोनों तरह के व्यंजनों के साथ-साथ पारंपरिक और कॉन्टिनेंटल डिशेज मेन्यू मे शामिल की गई हैं। मॉल और बड़े होटलों में प्रमोशनल इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेष एंट्री पैकेजे रखे गए हैं। इनमें कपल एंट्री पैकेज ढाई हजार से आठ हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। इन पैकेजेस में अनलिमिटेड खाना-पीना, डीजे डांस का लुत्फ लिया जा सकेगा। इन आयोजनों में फिल्मी गीतों पर नृत्य, गेम्स और मनोरंजन के अन्य कार्यक्रम लोगों को आकर्षित करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव
