बरेली। नव वर्ष के जश्न के बीच बरेली पुलिस पूरे शहर मे सतर्कता बनाए हुए है। एडीजी रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में पैदल गश्त की। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और हर संवेदनशील इलाके पर नजर रखने के लिए बरेली पुलिस अलर्ट मोड में है। बरेली के 29 थानों की पुलिस, 6 क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) और डायल 112 की गाड़ियां पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे शहर के हर कोने पर नजर रख रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में कही भी कोई अप्रिय घटना न हो। बरेली मे नए साल का जश्न अपने चरम पर है। होटल रमाडा और रेडिसन जैसे स्थानों पर भारी भीड़ है। यहां पुलिस ने विशेष टीमें तैनात की है जो आने-जाने वालों की निगरानी कर रही हैं। हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पूरे शहर में पुलिस की गश्त रातभर जारी रहेगी। हर मुख्य सड़क, बाजार, और सार्वजनिक स्थान पर पुलिस की मौजूदगी बनी रहेगी। डायल 112 की गाड़ियां भी किसी आपात स्थिति में तुरंत पहुंचने के लिए तैनात है। नागरिकों से अपील है कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, और जश्न मनाते समय दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।।
बरेली से कपिल यादव